हाथरस 17 अक्टूबर । जनपद हाथरस की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), 15वें वित्त आयोग, राज्य सेक्टर योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना (CM-NSY), आकांक्षी नगर योजना, वन्दन योजना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत आदर्श नगर पंचायत तथा तालाब सौंन्दर्यीकरण के अन्तर्गत चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी डॉ0 बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके निकाय क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। साथ ही लम्बित ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दीपावली पर्व के दृष्टिगत नगरों में साफ-सफाई, चूना, पेयजल व्यवस्था आदि को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर क्षेत्रों में सर्वे कराकर खराब स्ट्रीट लाइटों को नियमानुसार सुधारने एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। बैठक में अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, सदीप कुमार सक्सेना, मैण्डू, विकास कुमार, संदीप कुमार सारस्वत, सुरेश कुमार, एल०बी०सी० नन्दकिशोर, ए०एल०बी०सी० सुनील कुमार एवं डी०पी०एम० चेतन कुमार शर्मा उपस्थित रहे।