
हाथरस 17 अक्टूबर । जनपद हाथरस में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। आज अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विजली घर से पहले टमाटर रोड से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त नवनीत उर्फ नितिन कुमार पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम बरौली, थाना हाथरस जंक्शन, जनपद हाथरस है। अभियुक्त के कब्जे से 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 324/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी श्री ललित कुमार मय टीम शामिल रही, जिन्होंने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हाथरस के अवैध शराब एवं अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सफलता का एक और उदाहरण है।










