
हाथरस 17 अक्टूबर । बीएलएस वर्ल्ड स्कूल नोएडा के तत्वावधान में दिनांक 11 व 12 अक्टूबर को एम.यू.एन. गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में कई प्रतिष्ठित स्कूलों के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस के 140 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस गतिविधि में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बेस्ट स्कूल अवार्ड का खिताब अपने नाम किया। एम.यू.एन. गतिविधि विद्यार्थियों को राजनीतिक चिंतन, रचनात्मक अभिव्यक्ति, भाषायी कौशल, प्रभावी प्रस्तुतीकरण और प्रतियोगितात्मक क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान करती है। उप प्रधानाचार्या रजनी गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सफलता पर कहा कि आगे भी विद्यार्थियों द्वारा इसी प्रकार की गतिविधियों में स्कूल की भागीदारी होती रहेगी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या विद्या प्रतीक बर्तके ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








