हाथरस 16 अक्टूबर । वार्ष्णेय विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने हाथरस युवा टीम के लिए नया नगर प्रभारी नियुक्त किया है। गुड़गांव वालों की संतुष्टि और विचारों के आधार पर योगेश वार्ष्णेय (सहपऊ) को यह दायित्व सौंपा गया। मथुरा शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय टीम ने योगेश वार्ष्णेय की घोषणा की और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने उन्हें दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया। संगठन के अनुसार योगेश वार्ष्णेय की वार्ष्णेय समाज के प्रति निष्ठा और समाज के उत्थान में सक्रिय योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें हाथरस जिले की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में समाजसेवी नवनीत प्रिय दास, नोएडा सेक्टर प्रभारी राहुल वार्ष्णेय, किशोर बाबू, शुभम वार्ष्णेय, जुगल वार्ष्णेय, प्रदीप सहित अन्य वार्ष्णेय समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।