
गुजरात (अहमदाबाद) 16 अक्टूबर । अहमदाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल किया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर उनके सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इस बड़े कदम से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस बार इस्तीफा देने वालों में कैबिनेट मंत्री कनु देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया शामिल हैं। वहीं, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा तथा अन्य राज्य मंत्रियों में पुरुषोत्तम सोलंकी, बचुभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति का नाम शामिल है। नए मंत्रियों की शपथ समारोह शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में संपन्न होगी। राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहेंगे। विश्लेषकों के अनुसार, यह बड़ा बदलाव आगामी नगर निगम चुनावों और राज्य में विपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर किया गया है। भाजपा की रणनीति है कि युवा और नई टीम को मंत्रिमंडल में शामिल करके आगामी चुनावों की तैयारी मजबूत की जाए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की लोकप्रियता इस बदलाव के बीच कायम है, जिससे पार्टी को आगामी चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।












