हाथरस 16 अक्टूबर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आगामी दीपावली और धनतेरस के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्य बाजारों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेन्द्र कृष्ण नारायण और प्रभारी थाना कोतवाली नगर व महिला थाना सहित पर्याप्त पुलिस फोर्स उपस्थित रही। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और अन्य नागरिकों से संवाद कर उन्हें त्योहार परंपरागत और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया।
त्योहारों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे निरंतर फुट-पेट्रोलिंग करें और पुलिस सक्रियता बनाए रखें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कर जाम की स्थिति से बचाव किया जाएगा। रात्रि में भी पुलिस मोबाइल और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा विशेष सतर्कता और गस्त जारी रहेगी। इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य आगामी त्योहारों को सुरक्षित, हर्षोल्लासपूर्ण और निर्बाध रूप से मनाना है।