
हाथरस 16 अक्टूबर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दिनांक 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित अंतर्विभागीय समिति की द्वितीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार की गई गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की और संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर जनपद की तुलनात्मक प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है, जिस पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं एंटी-लार्वा छिड़काव में सुधार लाने, जलभराव की समस्या को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से जल निकासी सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे एवं जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने पर विशेष जोर दिया, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, एम0ओ0आई0सी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।















