
हाथरस 16 अक्टूबर । ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत हाथरस पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय हाथरस ने थाना सिकंद्राराऊ के एक मामले में अभियुक्त को 4 माह के सश्रम कारावास और ₹5000 अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला मु.अ.सं. 14/2014, धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम हीरालाल पुत्र नाथूराम निवासी नौरंगाबाद पूर्वी, थाना सिकंद्राराऊ, जनपद हाथरस से संबंधित है। इस प्रकरण में विवेचना को तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए आरोपी के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। शासन के निर्देशों एवं “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा द्वारा मुकदमे की प्रभावी पैरवी और साक्ष्यों के ठोस प्रस्तुतिकरण के चलते न्यायालय ने आरोपी को दोषसिद्ध पाया। आज न्यायालय हाथरस ने अभियुक्त हीरालाल को 4 माह का सश्रम कारावास तथा ₹5000 अर्थदंड की सजा सुनाई है। हाथरस पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई समाज में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त संदेश है, और “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत ऐसी कठोर कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

















