सासनी 16 अक्टूबर । केएल जेन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आज 27वें जनपद स्तरीय युवा खेलकूद समारोह का भव्य और रंगारंग समापन हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम पिछले दिनों चार सत्रों में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 88 प्रतियोगिताएं करवाई गईं और पूरे जनपद से लगभग 300 विद्यार्थी खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय, प्रबंध समिति के उप प्रबंधक अंजय जैन, माध्यमिक शिक्षा संघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार आमौरिया और जनपद के अनेक प्रधानाचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समारोह का माहौल और भी उत्सवपूर्ण बन गया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में बालक वर्ग में 19 वर्षी बालक प्रथम सिकंदराराऊ तहसील, 17 वर्षी बालक प्रथम हाथरस तहसील और 14 वर्षी बालक प्रथम सिकंदराराऊ तहसील रहे। बालिका वर्ग में 19 वर्षी बालिका प्रथम सनी, 17 वर्षी बालिका प्रथम सिकंदराराऊ और 14 वर्षी बालिका प्रथम हाथरस तहसील रही। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में 17 वर्षी बालिका वर्ग में निमृत, 19 वर्षी बालिका वर्ग में चांदनी, 14 वर्षी बालक वर्ग में प्रिंस चौधरी, 19 वर्षी बालक वर्ग में दीपक कुमार और अजय कुमार और 17 वर्षी बालक वर्ग में यशु चौधरी, कृष्णा शर्मा और नितेश कुमार ने अपने-अपने इवेंट में प्रथम स्थान हासिल किया और व्यक्तिगत चैंपियन बने। विभिन्न इवेंट्स जैसे 100 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर पैदल, ऊंची कूद, हैमर, भाला फेंक, चक्का फेंक, 80 मीटर और 110 मीटर बाधा दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। ओवरऑल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सिकंदराराऊ, द्वितीय हाथरस और तृतीय सासनी तहसील, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हाथरस, द्वितीय सिकंदराराऊ और तृतीय सासनी तहसील रही। इस अवसर पर आयोजन के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. दीपक जैन ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, शिक्षकों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताएं छात्रों में खेल-कौशल, अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को विकसित करने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। समारोह ने न केवल खेल की भावना को बढ़ावा दिया बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और साहस को भी प्रोत्साहित किया, साथ ही प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए उत्सव का माहौल निर्मित किया। पूरे कार्यक्रम में प्रशासनिक सहयोग, प्रशिक्षकों और विद्यालयों की सहभागिता ने इसे सफल और यादगार आयोजन बनाया।