Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 16 अक्टूबर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 के संबंध में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक डिस्ट्रिक्ट बार कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने सामूहिक निर्णय के आधार पर नामांकन, मतदान और मतगणना की तिथियाँ निर्धारित कीं। साथ ही यह भी तय किया गया कि बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों की मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो सदस्य जनपद न्यायालय हाथरस में नियमित विधि-व्यवसाय नहीं करते हैं, उन्हें चिन्हित किया जाएगा। ऐसे सदस्यों के संबंध में शिकायतें चुनाव संचालन समिति को लिखित रूप में दी जा सकती हैं। समिति द्वारा इन शिकायतों का सत्यापन कर उन्हें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद को सीओपी (Certificate of Practice) रद्द कराने हेतु भेजा जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा, उपचुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, रविंद्र पाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी, कृष्णकांत शर्मा मौजूद रहे।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव संचालन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनाव 14 नवम्बर (शुक्रवार) को प्रातः 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। मतदान की समाप्ति के बाद उसी दिन शाम 4:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर (शुक्रवार) से शुरू होकर 30 अक्टूबर (गुरुवार) तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों पर विचार 3 नवम्बर (सोमवार) को किया जाएगा। वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 नवम्बर (मंगलवार) दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक तय की गई है।

पदवार अनुभव एवं नामांकन शुल्क विवरण

पद का नाम आवश्यक अनुभव नामांकन शुल्क
अध्यक्ष 25 वर्ष ₹25,000
वरिष्ठ उपाध्यक्ष 20 वर्ष ₹15,000
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रथम) 10 वर्ष ₹6,000
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (द्वितीय) 10 वर्ष ₹6,000
सचिव 15 वर्ष ₹21,000
सह सचिव (प्रथम) 5 वर्ष ₹5,000
सह सचिव (द्वितीय) 3 वर्ष ₹5,000
सह सचिव (तृतीय) 3 वर्ष ₹5,000
कोषाध्यक्ष 10 वर्ष ₹11,000

चुनाव संचालन समिति ने स्पष्ट किया है कि यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और नियमों के अनुरूप कराया जाएगा। साथ ही बार के प्रत्येक सदस्य से मतदाता सूची सत्यापन और नियमों के पालन में सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page