
हाथरस 16 अक्टूबर । हाथरस शहर में आज श्री वाल्मीकि भगवान जी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में बतौर विशिष्ट अतिथि शहर के प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अर्जुन वाल्मीकि, बबलू हंसमुख, रत्नेश चटर्जी, सोनू पाथरे, बद्री चौहान, मेला अध्यक्ष राजू पाथरे, खुशहाल चटर्जी, उमेश चंचल, रवि सहित वाल्मीकि समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी को संस्कृत साहित्य का प्रथम महाकाव्य रचयिता कहा जाता है। उन्होंने रामायण की रचना कर विश्व को सत्य, धर्म और आदर्श जीवन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन और उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो हमें सच्चाई और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भक्ति के गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।












