
हाथरस 16 अक्टूबर । राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन अलीगढ़ रोड हाथरस स्थित तहसील सदर सभागार में किया गया। बैठक में महिला उत्पीड़न से संबंधित कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 07 घरेलू हिंसा, तथा 03 बीमा व छेड़छाड़ से जुड़े मामले शामिल रहे। श्रीमती गौड़ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों में नियम अनुसार शीघ्र कार्रवाई कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने महिला थानाध्यक्ष से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निस्तारण में गति लाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. आर.एन. सिंह, तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र मिश्र, एबीएसए भुवन प्रकाश, प्रभारी डीआईओएस ममता कौशिक सहित महिला सहायता प्रकोष्ठ, वन स्टॉप सेंटर और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के उपरांत श्रीमती रेनू गौड़ ने ग्राम संटीकरा, विकासखंड मुरसान में माता स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया। यह समूह दीनदयाल अंत्योदय योजना – एनआरएलएम के अंतर्गत कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती उपाध्याय, सचिव डोली शर्मा और कोषाध्यक्ष मनोरमा ने हींग व अन्य मसाला उत्पादों के निर्माण कार्य की जानकारी दी। श्रीमती गौड़ ने समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।












