
हाथरस 16 अक्टूबर । जनपद हाथरस की तहसील सासनी एवं सादाबाद में मत्स्य पालन हेतु तालाबों के दस वर्षीय पट्टों के आवंटन के लिए प्रशासन द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सासनी तहसील में यह पट्टा शिविर 4 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगा। वहीं सादाबाद तहसील में यह शिविर 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। दोनों ही तहसीलों में पट्टा आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अंतर्गत किया जाएगा। 0.20 हेक्टेयर से 2.00 हेक्टेयर तक के तालाब ₹2000 प्रति एकड़ के आधार पर तथा 2 हेक्टेयर से बड़े तालाब ₹10,000 प्रति हेक्टेयर लगान पर पट्टे पर दिए जाएंगे। आवंटन में मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। सासनी और सादाबाद तहसीलों के अंतर्गत आने वाले दर्जनों ग्रामों के तालाबों का पट्टा इसी प्रक्रिया से किया जाएगा।












