
हाथरस 16 अक्टूबर । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग जनपद हाथरस द्वारा आज विकास भवन सभागार में “पोषण पंचायत एवं आठवें राष्ट्रीय पोषण माह” के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रेनू गौड़ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास को सशक्त बनाने के लिए पोषण अभियान अब एक जनांदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने महिलाओं से संतुलित आहार, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया नियंत्रण और बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पोषण के बिना सशक्त समाज की परिकल्पना अधूरी है, इसलिए प्रत्येक परिवार को कुपोषण मुक्त भारत निर्माण में योगदान देना होगा। श्रीमती गौड़ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहनों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण ही स्वस्थ पीढ़ी निर्माण की नींव है। इस अवसर पर माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड़, मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, जिला विकास अधिकारी पी.एन. यादव, एवं परियोजना निदेशक राजेश कुरील द्वारा पाँच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा पाँच बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया गया। साथ ही “पोषण भी और पढ़ाई भी” अभियान के नए प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही ‘कुपोषण मुक्त भारत’ का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहीं।












