सिकंदराराऊ (हसायन) 15 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक शादीशुदा महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर घरेलू छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति गुजरात में मजदूरी के लिए गया हुआ है और उसी दौरान पड़ोसी देवेन्द्र पुत्र जैतपाल सिंह बार-बार उसके पीछे पड़ा करता था। पीड़िता के अनुसार, दिनांक 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे, जब वह अपने घर में बाथरूम में नहा रही थी, तब आरोपी देवेन्द्र उसके घर में घुसकर पीछे से छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने शोर मचाया, तो गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग निकला। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसके फोटो खींचे और धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं रही तो फोटो वायरल कर देगा। इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता को बार-बार धमकियां दी। पीड़िता ने अपने गुजरात में रह रहे पति को घटना की जानकारी दी, और जब उनके पति ने आरोपी से यह रोकने को कहा, तब आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने सलेमपुर पुलिस चौकी और कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि पीड़ित महिला की लिखित तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता के तहत सुसंगत धाराओं में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है।