सिकंदराराऊ (हसायन) 15 अक्टूबर । कस्बा पुरदिलनगर-भरतपुर मार्ग पर स्थित एक हॉस्पिटल के संचालनकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत का आधार दो दिन पहले सोमवार को मंडलीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हुई शिकायत और उसके बाद की कार्रवाई है। हॉस्पिटल संचालक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एमआई आलम द्वारा की गई कार्यवाही के बावजूद अन्य अप्रशिक्षित और अपंजीकृत चिकित्सक तथा पैथालॉजी लैब संचालकों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, जबकि उनके हॉस्पिटल पर कार्रवाई कर दी गई। संचालक ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह पर दस हजार रुपए लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब उनके हॉस्पिटल पर कार्रवाई हुई, तो अब उन्हें भले ही इस क्षेत्र में काम न करना पड़े, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को हसायन कस्बा और देहात क्षेत्र में संचालित सभी अवैध हॉस्पिटल, क्लीनिक और पैथालॉजी लैब का पंजीकरण कराना चाहिए। संचालक ने यह भी चेतावनी दी कि बिना पंजीकरण के किसी भी प्रतिष्ठान, क्लीनिक या लैब को अब वे नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि उनके हॉस्पिटल पर छापामार और सील की कार्रवाई की गई, लेकिन हसायन कस्बा के बाजार, गली-मुहल्लों और देहात क्षेत्र में अवैध और अप्रशिक्षित चिकित्सकीय कार्य अभी भी जारी हैं। उनके अनुसार, स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में तत्काल कदम उठाकर इन अवैध कार्यों की रोकथाम करनी चाहिए ताकि विभागीय प्रतिष्ठा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।