
हाथरस 15 अक्टूबर । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस के पहल के तत्वावधान में दीपावली का भव्य और रंगारंग कार्यक्रम अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और तत्पश्चात हाउजी और विभिन्न गेम्स खेलकर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने चटपटे व्यंजनों का आनंद लिया और मिल-जुलकर त्योहार का आनंद उठाया। ग्रुप और अध्यक्ष तथा डीओए की तरफ से सभी सदस्यों को दीपावली के गिफ्ट भी वितरित किए गए, जिससे समारोह में और भी आनंद का माहौल बना। इस दीपावली समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, डीओए वंदना अग्रवाल, डीओफ सरिता अग्रवाल, तथा सदस्यों बबीता अग्रवाल, रेखा, सुमन लता अग्रवाल, रुपा अग्रवाल, स्नेह माहेश्वरी, तृप्ता, श्वेता, ज्योति, नीतू, मीनाक्षी, सरोज, निशा, अर्चना, पूजा, मनीषा, रेखा बंसल, नीरु, संगीता और अन्य सदस्यों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। समारोह ने ग्रुप के सदस्यों में सामूहिक उत्साह और भाईचारे को बढ़ावा दिया और दीपावली के त्योहारी रंगों को साझा करने का अवसर प्रदान किया।












