
हाथरस 15 अक्टूबर । आज रोटरी क्लब ऑफ हाथरस गोल्ड के वृद्ध आश्रम सेवा प्रोजेक्ट के तहत भुस के नगला स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध पुरुषों और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सतीश गोयल की अध्यक्षता में आश्रम के 72 वृद्ध पुरुषों और महिलाओं को ताज़े फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम के प्रयोग और सुविधा हेतु आश्रम को 10 संदूक भेंट किए गए, ताकि वृद्धजन अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओं को सुरक्षित रूप से रख सकें। इस सेवा कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों में राकेश बंसल, विजय कृष्ण, आरसी नरूला, सुभाष खेमका, सतीश गोयल और ऋषि बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के सदस्यों ने वृद्धजन के साथ समय बिताया और उनकी आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त की। क्लब का उद्देश्य समाज के इस सम्माननीय वर्ग की सेवा और उनके जीवन में सकारात्मक योगदान देना है।












