
हाथरस 15 अक्टूबर । आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई तेज की गई है। इसके तहत सहायक आयुक्त खाद्य दो रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम लगातार निरीक्षण और छापामार कार्रवाई कर रही है। आज हाथरस शहर की लाडपुर में स्थित कृष्ण गोपाल तेल एक्सपेलर पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर बिक्री के लिए 20 केन सरसों का तेल तैयार रखा गया था। मिलावट के संदेह के आधार पर सरसों का एक नमूना जांच के लिए लिया गया। इसके साथ ही लगभग 800 लीटर सरसों का तेल, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,28,000 थी, को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया। सासनी तहसील क्षेत्र में पनीर बनाने वाली यूनिट का निरीक्षण भी किया गया और संदेह के आधार पर पनीर का नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी। इस छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार गोंड और यदुवीर सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई है।












