
हाथरस 15 अक्टूबर । कस्बा मुरसान स्थित एक अस्पताल संचालक को 11 अक्तूबर को जान से मारने और दीपावली पर उनका अपहरण करने की धमकी मिली है। इस मामले में अस्पताल संचालक ने हाथरस सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। धमकी मिलने के बाद परिवार में भय का माहौल है। इस मामले में बुधवार को होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआई) हाथरस इकाई के चार सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डॉ राकेश गुप्ता के मामले में ज्ञापन दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि डॉ. राकेश गुप्ता मुरसान स्थित मां सरस्वती अस्पताल के संचालक हैं। वह हाथरस के वसुंधरा एन्क्लेव में रहते हैं। उन्हें 11 अक्टूबर को जान से मारने व अपहरण करने की धमकियां मिली हैं। जिस नंबर से धमकी दी गई है, ट्रूकॉलर पर नाम कपिल शर्मा आ रहा है। आरोपी उन्हें अभद्र गालियां दे रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने दीपावली पर उनके अपहरण की भी धमकी दी है। सदस्यों ने कहा है कि डॉ राकेश गुप्ता को धमकी देने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही डॉ राकेश गुप्ता को सुरक्षा देने की मांग की गई है। इस मौके पर डॉ रवि चौधरी, डॉ कुणाल वार्ष्णेय, डॉ शशांक मेहता व एचएमएआई के कोषाध्यक्ष डॉ संदीप गहलोत उपस्थित रहे।








