
सिकंदराराऊ 15 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाथरस पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना हसायन की मिशन शक्ति / एंटी रोमियो टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शोहदे को गिरफ्तार किया है, जो छात्राओं पर फब्तियां कस रहा था। आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के नेतृत्व में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान थाना हसायन पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने रामपुर तिराहा, श्री सीताराम इंटर कॉलेज गडौला के पास चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। टीम ने मौके पर मौजूद युवक को पकड़ा, जो वहां खड़े होकर आने-जाने वाली छात्राओं पर टिप्पणी और फब्तियां कस रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विपिन पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी रामपुर थाना हसायन जनपद हाथरस (अस्थाई पता ग्राम साहपुत थाना बरहन, जिला आगरा) के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 252/25 धारा 296 बीएनएस थाना हसायन में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना हसायन की एंटी रोमियो टीम उप निरीक्षक संजीव कुमार, महिला कांस्टेबल रुचि, महिला कांस्टेबल रीना तथा कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह शामिल रहे।








