
हाथरस 15 अक्टूबर । महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय हाथरस में एक गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने डॉ. कलाम के प्रेरणादायी जीवन और उनके वैज्ञानिक योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव विज्ञान, शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लैपटॉप वितरण योजना और तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित कर युवाओं को डिजिटल साक्षरता और विज्ञान की ओर प्रेरित किया। भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की शिक्षा और विकास योजनाएं अक्सर केवल दिखावे तक सीमित रहती हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं और शिक्षा के वास्तविक विकास के लिए काम किया है। कार्यक्रम में अजय सिकरवार, शंकरलाल कुशवाह, मुजीबुर्रहमान, इमरान, राणा प्रताप सिसौदिया, सहवाज खान, नीतेश यादव, टेकपाल कुशवाह, चौधरी ललित कुमार, अशोक गोला और शेख मोहम्मद अली सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








