सिकंदराराऊ (हसायन) 14 अक्टूबर । जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना (जन योजना अभियान) तैयार करने हेतु ग्राम पंचायत वार महिला सभा, बाल सभा और ग्रामसभा की प्रथम एवं द्वितीय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में समस्त संबंधित विभागों के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारी, महिला सभा एवं बाल सभा तथा ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को पंचायत की कार्ययोजना में सम्मिलित करने के लिए निर्देशित हैं। बैठक से पूर्व सचिव द्वारा एजेण्डा जारी करना और बैठक की फोटो ई-पंचायत/आर.जी.एस.ए. हाथरस व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना अनिवार्य है। इसके अलावा, फेसिलिटेटर के माध्यम से पंचायतीराज मंत्रालय की वेबसाइट www.gpdp.nic.in और एआई आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को द्वितीय दिवस पर ग्राम पंचायत बस्तोई में सचिवालय पर आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधान रेशमपाल सिंह, सचिव हर्षवर्धन और सात-आठ ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं, बैठक के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी लक्ष्मीकांत, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय सदस्य जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, एएनएम, सीएचओ, लेखपाल और राशन डीलर मौजूद नहीं रहे। ऐसे में बैठक में केवल कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ कार्ययोजना पर खानापूर्ति का सिलसिला नजर आया। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत हैथा रघुनाथपुर में भी ग्राम प्रधान अशोक अग्निहोत्री के दिल्ली में रहने के कारण कार्ययोजना की बैठक नहीं हो सकी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामसभा बैठकों के माध्यम से उ.प्र. 2047 के संकल्प के तहत ग्राम वासियों के बहुमूल्य सुझाव और फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कई ग्राम पंचायतों में समन्वय और उपस्थिति में कमी से जन योजना अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।