Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 अक्टूबर । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जैपाल सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद, आगरा खंड के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का नये सिरे से (de-novo) पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत योग्य मतदाता निर्धारित प्रारूप फार्म-18 (स्नातक हेतु) और फार्म-19 (शिक्षक हेतु) पर 06.11.2025 तक आवेदन कर सकते हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पात्रता में यह आवश्यक है कि आवेदक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो और 01.11.2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व भारत के किसी विश्वविद्यालय से स्नातक हो या समतुल्य योग्यता रखता हो। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पात्रता में यह शर्त रखी गई है कि आवेदक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो और 01.11.2025 से पहले के छह वर्षों में कम से कम तीन वर्ष राज्य के भीतर किसी निर्दिष्ट शैक्षणिक संस्थान में शिक्षण कार्य में लगा हो, जिसकी स्तर माध्यमिक विद्यालय से कम न हो। आवेदन पत्र विकास खंड हाथरस, मुरसान, सादाबाद, सहपऊ, हसायन और बागला के अंतर्गत स्थित निम्नलिखित इंटर कॉलेज से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं: पीबीएएस इंटर कॉलेज, हाथरस, के.एल. जैन इंटर कॉलेज, सासनी और गौरी शंकर हिन्दू इंटर कॉलेज, सिकंदराराऊ। इसके अतिरिक्त इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर Online Registration for Graduate and Teacher Constituency पर क्लिक कर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार, योग्य मतदाताओं को समय रहते अपना आवेदन जमा कर स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावलियों में दर्ज होने का अवसर अवश्य लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page