
पटना 13 अक्टूबर । चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए कदम उठाया है। आयोग ने बेतरतीब तरीके से चुनी गई ईवीएम और पेपर ट्रेल इकाइयों का वितरण शुरू किया है। छह नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। आयोग ने सोमवार को बताया कि जिला चुनाव अधिकारियों ने ईवीएम प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के जरिए पहला आकस्मिक चयन किया, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा आकस्मिक चयन मंगलवार तक किया जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले बेतरतीब तरीके से 54,311 मतपत्र इकाई (बैलेट यूनिट), 54,311 नियंत्रण इकाई (कंट्रोल यूनिट) और 58,123 वीवीपैट इकाईयों को 121 विधानसभा क्षेत्रों में वितरित किया गया। इनमें कुल 45,336 मतदान केंद्र शामिल हैं। बेतरतीब ढंग से चुनी गई ईवीएम और वीवीपैट की विधानसभावार सूची सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उनके जिलों के मुख्यालय पर दी गई। ये ईवीएम और वीवीपैट संबंधित विधानसभा के स्ट्रॉंग रूम में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रखे जाएंगे। चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तय होने के बाद पहली बार बेतरतीब ढंग से चुनी गई मशीनों की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाएगी। चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।











