
हाथरस (मुरसान) 13 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव जटोई में एक विद्युत अधिकारी व उनके कर्मचारियों पर घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप एक महिला ने लगाया है। जिसकी शिकायत मुरसान कोतवाली में की गई है। उर्मिला निवासी जटोई मुरसान का कहना है कि सोमवार की दोपहर को उसके परिवार के लोग खेत पर काम करने के लिए गए थे। इस दौरान पड़ोसी के घर से कूद कर कुछ बिजली कर्मचारी उसके घर में घुस आए और महिलाओं से अभद्रता करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। हंगामा होने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मुरसान कोतवाली पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विद्युत कर्मचारी दूसरों की छत से होकर घर में कूद गए थे और महिलाओं से अभद्रता की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।










