
सादाबाद 13 अक्टूबर । विकसित भारत 2047 के तहत नगर पंचायत में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें ‘विजन 2047’ का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर शासन को भेजा गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने की, जबकि अधिशासी अधिकारी विकास कुमार भी मौजूद रहे। यह बैठक आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर बुलाई गई थी। इसमें नगर पंचायत के सभी सभासदों ने भाग लिया। अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने कहा कि “विजन 2047 सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि सादाबाद को स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर नगर बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता है। हम नगर के हर वर्ग को इस मिशन से जोड़ेंगे। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि “विजन 2047 के अंतर्गत सादाबाद में जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, हरित ऊर्जा और डिजिटल सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे नगर विकास की नई दिशा तय करेगा।”










