सिकंदराराऊ (हसायन) 13 अक्टूबर । कस्बा हसायन में पुरदिलनगर रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रहे बांके बिहारी हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र के खिलाफ सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. एम.आई. आलम के नेतृत्व में जिला स्तरीय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने की। छापामार कार्यवाही के दौरान अस्पताल और जच्चा-बच्चा केंद्र के शटर बंद पाए गए और बोर्ड हटा दिए गए। टीम ने अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल के वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को पाया, जिसका डिलीवरी के नाम पर सीजेरियन ऑपरेशन किया गया था। इस मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में भर्ती कराया गया। कार्यवाही के दौरान अस्पताल के संचालक और पड़ोसी दुकानदार मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोकते दिखाई दिए। हसायन कस्बा और आसपास के देहात क्षेत्र में 50 से अधिक अवैध और अप्रशिक्षित चिकित्सक महिला और जच्चा-बच्चा केन्द्र का खुलेआम संचालन कर रहे हैं। जैसे ही टीम कार्यवाही के लिए पहुंची, झोलाछाप चिकित्सक और पैथोलॉजी लैब संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर भागते दिखाई दिए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस हॉस्पिटल पर तीन बार छापामार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब नोडल अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम से कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल का उनके रिकॉर्ड में कोई विवरण नहीं है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर ही अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बोर्ड उतरवाने और शटर बंद करने के बाद नोडल अधिकारी टीम के साथ मौके से चले गए।