
हाथरस 13 अक्टूबर । दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के उत्कृष्ट नेतृत्व में आयोजित दो दिवसीय “दून एथेनियम मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (M.U.N.)” का भव्य समापन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी श्री श्रीकृष्ण खेतान, विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी स्कूल, नोएडा की उप प्रधानाचार्या सुश्री अनीता पिल्लई तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आर.सी. नरूला (असिस्टेंट गवर्नर, रोटरी), रोटेरियन सतीश गोयल (प्रेसिडेंट, रोटरी गोल्ड) और पारुल सारस्वत (प्रधानाचार्या, सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, सासनी) उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस आयोजन में जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा; दून पब्लिक स्कूल, एटा व हाथरस; तथा अल्पाइन पब्लिक स्कूल, खुर्जा के लगभग 85 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
विद्यालय में एम.यू.एन. समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सांसारिक ज्ञान, आत्मविश्वास, विश्लेषणात्मक सोच, कूटनीति, सार्वजनिक भाषण, नेटवर्किंग, लेखन, नेतृत्व और समस्या-समाधान कौशल का विकास करना था। यह मंच छात्रों को वैश्विक मुद्दों की समझ के साथ व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान करता है। कार्यक्रम में शिक्षक अनुराग पाराशर और छात्र लक्ष्य द्वारा प्रस्तुत वाद्य श्रद्धांजलि ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री श्रीकृष्ण खेतान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि सुश्री अनीता पिल्लई ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैचारिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि सफलता के लिए नेतृत्व, अनुशासन और संवाद कौशल का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सशक्त व्यक्तित्व वही है, जो आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को अभिव्यक्त करे और अपने कर्मों से सकारात्मक परिवर्तन लाए।
समारोह में एम.यू.एन. में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। WHO समिति में भारत की प्रतिनिधि पलक सिंह को श्रेष्ठ प्रतिनिधि, दक्षिण कोरिया के यश शर्मा को श्रेष्ठ पोज़िशन पेपर, इटली की इशना शर्मा को उच्च प्रशंसा और फ्रांस की आकांशी दुबे को सराहनीय उल्लेख मिला। UNGA समिति में स्वीडन की गणिका महाजन श्रेष्ठ प्रतिनिधि रहीं, जबकि फ्रांस की महिमा राणा को श्रेष्ठ पोज़िशन पेपर का पुरस्कार दिया गया। UNICEF समिति में चीन की सार्थक मट्टू, जर्मनी की ऋद्धि मलिक, ब्राज़ील के सुवीर सिंह और मैक्सिको के आर्यंश चराग को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
UNSC समिति में यूएसए की तन्वी को श्रेष्ठ प्रतिनिधि, जर्मनी के ऋषु यादव को श्रेष्ठ पोज़िशन पेपर, फ्रांस के आयुष यादव को उच्च प्रशंसा और भारत के ओजस्व वार्ष्णेय को सराहनीय उल्लेख प्राप्त हुआ। IP विभाग में भावेश शर्मा, लक्ष्य वार्ष्णेय, पारस वार्ष्णेय और परी वशिष्ठ को पुरस्कृत किया गया। AIPPM श्रेणी में केशव प्रसाद मौर्य (मधुर सराफ), निर्मला सीतारमण (प्रज्ञा सिंह) और पीयूष गोयल (अक्षित यादव) को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार दून पब्लिक स्कूल, हाथरस को प्राप्त हुआ, जिसे ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका सीमा शर्मा, नेहा जायसवाल, हर्षिता रावत, याजिका अजीम और शिक्षक सागर जोशी का विशेष योगदान रहा। समारोह के समापन सत्र में विद्यालय की वाइस हेड गर्ल एवं एम.यू.एन. महासचिव याशिका राणा तथा प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने औपचारिक रूप से एम.यू.एन. के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।












