
हाथरस 13 अक्टूबर । श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा बी.कॉम की छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जी.एन.आई.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS), ग्रेटर नोएडा से डॉ. भावना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं को संबोधित किया। डॉ. सिंह ने छात्राओं को बताया कि सही करियर पथ चुनने के लिए अपनी योग्यता, रुचियों और जुनून का आत्म-मूल्यांकन आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं को तनाव प्रबंधन, शारीरिक कल्याण, और समय प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी तकनीकें और रणनीतियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में तनाव का सामना कर रहा है, इसलिए अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना और सकारात्मक सोच बनाए रखना सफलता की कुंजी है। सत्र के दौरान “प्रौद्योगिकी संचालित प्रबंधन शिक्षा: भविष्य का रुझान” विषय पर भी चर्चा हुई, जिसमें एआई (Artificial Intelligence), मशीन लर्निंग, और वर्चुअल रियलिटी जैसे आधुनिक उपकरणों के माध्यम से शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. सिंह ने संतोषजनक उत्तर दिया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव ने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं के लिए तनावमुक्त होकर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर डॉ. श्रुति शर्मा, स्वाति बंसल सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।











