
हाथरस 12 अक्टूबर । जैतई रोड पर स्थित एक मैरिज होम के पास 55 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र लाल सिंह, जो वहां चौकीदारी करते थे, सफाई का कार्य कर रहे थे, तभी एक सांप ने उन्हें डस लिया। घटना के बाद लाखन सिंह अचेत हो गए।इस बात की सूचना परिजनों को मिलने पर उन्होंने तुरंत लाखन सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने किसी प्रकार की मदद नहीं कर पाए। इसके बाद परिजन उन्हें बायगीरों के पास भी ले गए, लेकिन देर रात तक किसी भी प्रयास में सफलता नहीं मिली और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि मृतक के दो बेटे भारतीय सेना में तैनात हैं, जो लेह-लद्दाख में सेवाएँ दे रहे हैं। पिता की मौत की खबर मिलते ही वे घर लौटने के लिए रवाना हो गए। अधेड़ की मौत से परिवार में शोक का माहौल छा गया है।










