बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी पूज्यनीय माताजी श्रीमती रजनी अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय श्री उमेश चंद्र अग्रवाल (लोहे वाले) का निधन दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को हो गया है, जिनकी उठावनी कल दिनांक 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार समय दोपहर 2 से 3 बजे टालीवाल धर्मशाला, चावड गेट, हाथरस पर होनी निश्चित हुई है। हमारा हाथरस श्रीमती रजनी अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – रोविल अग्रवाल-भूमि अग्रवाल (पुत्र-पुत्रवधू), रमेश चंद्र अग्रवाल (जेठ), पायल-पवन अग्रवाल जी (पुत्री- दामाद), सोनिया -अमित अग्रवाल जी (पुत्री- दामाद), रिचा- तरुण अग्रवाल जी (पुत्री- दामाद), केशव (नाती), शिवन्या, रिद्धिमा (नातिनी), मनोज अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल (डब्बू लोहिया), नीरज अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अंशुल लोहिया (भतीजे)
संपर्क सूत्र – 8273726615, 9997426500