
हाथरस 12 अक्टूबर । आज समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था ‘नेकी की दुकान (VWS)’ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के मार्गदर्शक स्वर्गीय अजय सिंघल की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवा के प्रति समर्पण और मानवीय मूल्यों के पालन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी रहे। उन्होंने भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के सभी प्रमुख सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और स्व. अजय सिंघल के योगदान को याद किया। संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महेंद्र लांबा, हरिराम वार्ष्णेय, शुभम गर्ग, मनीष चांदगौठिया, अभिमन्यु भारद्वाज, शालिनी भारद्वाज, इंदु सिंघल, अनीता शर्मा, अनुपम शर्मा, नमिता गोयल, शिप्रा पोद्दार, रेनू पचौरी और राधा अग्रवाल समेत अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन ‘नेकी की दुकान (VWS)’ की निरंतर चल रही सामाजिक और कल्याणकारी गतिविधियों का एक हिस्सा था। संस्था लंबे समय से जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संस्था के जिला सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि “स्वर्गीय अजय सिंघल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर संस्था आगे भी मानवता और समाजसेवा के मार्ग पर कार्य करती रहेगी।”














