
हाथरस 11 अक्टूबर । दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय और भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने सबसे पहले चिंटू स्वीट्स का निरीक्षण किया। इसके अलावा शंकर स्वीट्स, वीरेश स्वीट्स और शंकर स्वीट्स का भी निरीक्षण भी किया गया। सभी को साफ-सफाई संबंधी निर्देश दिए गए। टीम द्वारा कुल 3 नमूने संग्रहित किए गए हैं। दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश देते हुए सुधार की अपील की । इसके अलावा सिकंदराराऊ में अकरम स्वीट्स से भी छेना मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर जांच के लिए लिया गया, जबकि सिकंदराराऊ में अजय स्वीट्स पर 15 किलो खराब मिठाई को मौके से हटवाया गया। वीआरएस फूड पारस डेयरी के निरीक्षण में कई कमियां मिलने पर सुधार नोटिस जारी किया जा रहा है। सासनी तहसील में सीताराम स्वीट्स से पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया, वहीं एक फल विक्रेता के यहाँ से 20 किलो सड़े-गले सेब नष्ट कराए गए। आगामी कार्रवाई राजकीय खाद्य प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। इस छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार गौड़, ओमकार कुशवाहा, करतार सिंह और पारुल सिंह शामिल रहे।










