
हाथरस 10 अक्टूबर । शहर के जिला अस्पताल में गुरुवार की देररात एक युवक अपने साथ एक मरीज को लेकर आया। उसे भर्ती कर अस्पताल के स्टाफ ने उपचार शुरू कर दिया, लेकिन इसी दौरान उस मरीज के साथ आए तीमारदार ने वहां पर मौजूद स्टाफ नर्स पर उपचार न करने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाते हुए फोटो खींचने लगा। इसे लेकर नर्स भड़क गई और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इमरजेंसी वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड ने युवक का मोबाईल फोन छीन लिया और धक्के मारते हुए उसे बाहर निकाल दिया। जिसे लेकर युवक सुरक्षा गार्ड से भिड़ गया और उससे हाथापाई करने लगा। वहां पर मौजूद एक पुलिस कर्मी ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।










