
हाथरस 10 अक्टूबर । कस्बा हसायन निवासी 21 वर्षीय आरिफ पुत्र जफरुद्दीन अपने साथी प्रशांत के साथ गुरुवार की देररात बाइक से हसायन से हाथरस आ रहा था। इसी दौरान हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रामपुर गांव के निकट उनकी बाइक अचानक फिसल गई। हादसे में आरिफ और प्रशांत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया। इस दौरान आरिफ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आरिफ की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार के सदस्य भी अलीगढ़ पहुंच गए। शुक्रवार की सुबह उसका शव हसायन लाया गया। आरिफ अविवाहित था और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। हादसे में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।










