
हाथरस 10 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नेताजी ने हमेशा किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों और वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया। उनका संपूर्ण जीवन समाजवाद, समानता और न्याय की स्थापना को समर्पित रहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ता समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा, मुहर सिंह, राणाप्रताप सिसोदिया, अनुज उपाध्याय, अजय सिकरवार, जैनुद्दीन चौधरी, धीरज पाण्डेय, रामनारायण काके, बनी सिंह बघेल, शैलेन्द्र यादव, ललित चौधरी, चिराग वार्ष्णेय, अनूप यादव, अशोक गोला, सतेंद्र यादव, जुगुनू माहौर, अभिषेक कश्यप, मुजीबुर्रहमान, चेतन शर्मा, टेकपाल कुशवाहा, राधेश्याम रजक, हाजी नवाब हसन, गौरीशंकर बघेल, साकेत कुमार, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, देवकीनन्दन गोला, जितेन्द्र सेंगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समाजवादी समर्थक उपस्थित रहे।












