
हाथरस 10 अक्टूबर । जिले में आज उस समय माहौल गर्मा गया जब राष्ट्रीय सवर्ण परिषद (आरएसपी) के जिलाध्यक्ष अतुल पंडित के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता अचानक क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर घेराव किया। आरएसपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हर-हर महादेव के जयकारे लगाए और प्रशासन से मांग की कि वायरल ऑडियो प्रकरण में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक 21 मिनट की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने से जुड़ी बातें कही जा रही हैं। इस मामले में पूर्व में जिला आंदोलन प्रमुख कप्तान सिंह बघेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को तहरीर भी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। घेराव के दौरान सीओ ने जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद अतुल पंडित ने एक ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हजारों सनातनी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अतुल पंडित, जिला उपाध्यक्ष गौरव उपाध्याय, आदित्य ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश गोस्वामी, जिला आंदोलन प्रमुख कप्तान सिंह बघेल, नगर अध्यक्ष चंद्पा ध्रुव ठाकुर, नगर प्रभारी संदीप तिवारी, हाथरस नगर अध्यक्ष बृजेश अग्निहोत्री, सासनी नगर अध्यक्ष नरेश उपाध्याय, मुरसान नगर अध्यक्ष संजीव कुमार उपाध्याय, नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।










