
हाथरस 10 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आज अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में, थाना चंदपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पापरी रोड, मरघट के पास मीतई से फरमान पुत्र युनूस खान निवासी ग्राम सुजान थाना हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई है। थाना चंदपा में इस संबंध में मु.अ.सं. 228/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना चंदपा प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह एवं उनकी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने टीम की इस सफलता पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।










