
हाथरस 10 अक्टूबर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकन्द्राराऊ के प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025 हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस क्रम में जनपद के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वॉक-इन सिद्धांत के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाएगी। संस्थानवार एवं व्यवसायवार रिक्त सीटों का विवरण राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ.प्र. (SCVT, UP) के पोर्टल www.scvtup.in पर देखा जा सकता है। जो उम्मीदवार पहले से पंजीकरण करा चुके हैं, वे रिक्त सीटों के अनुसार SCVT पोर्टल पर नया विकल्प चुनकर अपने मूल अभिलेखों के साथ संबंधित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं। जो उम्मीदवार अब तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे वेबसाइट पर जाकर शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण कर सकते हैं तथा अपने मूल प्रमाण पत्रों और आवश्यक दस्तावेजों सहित संस्थान पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं। पंजीकरण एवं प्रवेश की सुविधा 17 अक्टूबर 2025 को सायं 5 बजे तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। संस्थान में व्यवसायवार रिक्त सीटों की जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट से या संस्थान के सूचना पट पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रवेश उसी दिन वेरिफाई/फ्रीज किया जाएगा। साथ ही सभी संस्थानों में अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क स्थापित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र, उनकी प्रमाणित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि तक संबंधित राजकीय/निजी आईटीआई से संपर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं किया जाएगा।