हसायन : खाद की किल्लत और गलत वितरण से किसान हुए नाराज़, प्रशासन की मौजूदगी में केवल 400 कट्टे वितरित

सिकंदराराऊ (हसायन) 09 अक्टूबर । कस्बा के गोडाला मार्ग स्थित पी.सी.एफ. कृषक सेवा केन्द्र पर गुरुवार को डीएपी खाद के वितरण के दौरान भारी भीड़ और पुलिस की मौजूदगी देखी गई। पीसीएफ केंद्र पर 500 खाद्य कट्टों का वितरण किया गया, जबकि किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध होने के बावजूद खाद का वितरण व्यवस्थित रूप से नहीं किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि बीते कई दिनों से खाद न मिलने के कारण उन्हें बार-बार भटकना पड़ रहा है। गुरुवार को दो वाहनों में कुल 1000 कट्टे आए थे, लेकिन सिर्फ 400 कट्टों का वितरण किया गया। इससे किसानों में हड़बड़ाहट और अव्यवस्था उत्पन्न हो गई। भीड़ के कारण कार्यालय के अंदर रखी मेज तक टूट गई। पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र के प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में वितरण का कार्य किया, लेकिन किसानों ने आरोप लगाया कि प्रभारी ने कुछ ही समय में सिर्फ अपने चहेते किसानों को खाद वितरण कर केंद्र छोड़ दिया। किसानों का कहना है कि सहकारी समिति पर डीएपी खाद 15 दिनों से वितरण नहीं किया गया, जबकि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। वहीं, सहकारी समिति के आर.आई. राकेश कुमार सारस्वत ने बताया कि पूर्व सचिव के फिंगरप्रिंट अपडेट न होने के कारण वितरण में समस्या आ रही है। किसानों ने अधिकारियों से समस्या का त्वरित समाधान और निष्पक्ष वितरण सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि आगामी रबी फसल के लिए समय पर खाद उपलब्ध हो सके।