
सासनी 09 अक्टूबर । करवा चौथ व्रत से एक दिन पहले बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही महिलाएं सज-धजकर घरों से निकलीं और बाजारों में खरीददारी का उत्सव चला, जिससे पूरे दिन बाजारों में रौनक बनी रही। महिलाओं ने मिट्टी के करवे, चलनी, दीये, श्रंगार का सामान, चूड़ी, मेंहदी और साड़ियां खरीदीं। दुकानदारों के अनुसार, इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बिक्री में वृद्धि हुई है। शाम तक बाजारों में महिलाओं की भीड़ बनी रही और कई जगह मेंहदी लगाने वाले कलाकार सक्रिय दिखाई दिए। स्थानीय पुलिस ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। करवा चौथ के प्रति महिलाओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। शुक्रवार को महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखेंगी और चाँद निकलने के बाद व्रत का पारण करेंगी।











