
हाथरस 09 अक्टूबर । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए और इसे खतौनी से मिलान कर आवश्यक सुधार किए जाएँ। साथ ही, निर्धारित अवधि से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अभियान के तहत गठित टीमों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाए और किसी भी स्तर पर कार्य में विलंब या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए। तहसील दिवस के अतिरिक्त, अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे साप्ताहिक बैठक आयोजित कर तहसीलवार प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने खसरा-खतौनी के अभिलेखों का संधारण, नामांतरण, सीमांकन, चकबंदी, भू-अभिलेख संशोधन, भू-राजस्व वसूली, भूमि विवादों का निस्तारण और आवंटन संबंधी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि राजस्व कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता में सुधार हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










