
हाथरस 09 अक्टूबर । शहर के खाती खाना निवासी व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी कंपनी के माध्यम से एक ट्रक बुक किया था, जिसमें 16 लाख रुपये की सरिया लोड थी। ट्रक चायबासा झारखंड से हाथरस के लिए निकला था, लेकिन वह अपने स्थान पर नहीं पहुंचा। व्यवसायी सुबोध अग्रवाल ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि उसने न्यू झारखंड उडीसा एंड मूवर्स के माध्यम से ट्रक बुक किया था। ट्रक ड्राइवर ने चार अक्टूबर को उनसे बात की और छह अक्टूबर को पहुंचने का आश्वासन दिया, लेकिन छह अक्टूबर को चालक से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उसका फोन बंद आया। ट्रांसपोर्टर से संपर्क करने पर पता चला कि ट्रक गायब हो गया है। व्यवसायी ने पुलिस से ट्रक मालिक, चालक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










