
अलीगढ़ 09 अक्टूबर । दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु त्रिदिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 900 छात्रों के नेत्रों जांच की गई। डाॅ मनीष अग्रवाल के निर्देशन में उनकी टीम ने स्कूल के सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। जिन विद्यार्थियों के नेत्रों में किसी भी प्रकार की समस्या थी, उन्हें उनके अविभावकों के साथ अतिरिक्त परामर्श हेतु कहा गया कि अगर धुंधली दृष्टि, चीज़ों को ठीक से न देख पाना, बार-बार सिरदर्द, आँखों में तनाव, और पढ़ते-लिखते समय अक्षर की स्पष्टता न होना। अगर ये लक्षण किसी छात्र को महसूस होते हैं, तो वो अपनी आँखों की ठीक से जाँच करवाएं। पूरी टीम ने सभी बच्चों को आँखों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आँखें शरीर का अभिन्न अंग व अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने बच्चों को आँखों की सुरक्षा व उनकी देखभाल के बारे में भी बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती झा ने सभी डाॅक्टरों व उनकी टीम का इस शिविर हेतु आभार व्यक्त किया।










