
सादाबाद 09 अक्टूबर । मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना सादाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूचना प्राप्त होने के मात्र 01 घंटे के भीतर एक तीन वर्षीय बच्ची को खोजकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक महिला ने सूचना दी कि उसकी पुत्री बाजार में भटक गई है। पुलिस ने बच्ची की तस्वीर लेकर आसपास के बाजार, मोहल्ले, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पूछताछ की और लगातार प्रयासों के बाद मात्र एक घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने मिशन शक्ति टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया।










