
हाथरस 09 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना हसायन की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम ने आज ग्राम नगरिया पट्टी देवरी में महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले एक शोहदे लखपत पुत्र रेशमपाल निवासी नगरिया पट्टी देवरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना हसायन में मु0अ0सं0 249/25 धारा 296 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। इस अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम में उपनिरीक्षक श्रीचन्द्र सोम, कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, महिला कॉन्स्टेबल रूचि एवं महिला कॉन्स्टेबल रीना शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीम लगातार सघन चैकिंग और सतर्कता अभियान चला रही है, जिससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटनाओं को तुरंत रोका जा सके।










