हाथरस 09 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बहुजन आंदोलन के पुरोधा कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लिया। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज जब भाजपा सरकार बहुजन समाज की आवाज़ को दबाने में लगी हुई है,तब कांशीराम जी के सिद्धांत और संघर्ष पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं,भाजपा की सरकार सिर्फ़ कुछ वर्गों के हित में काम कर रही है,जबकि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की राजनीति करती है |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा, मुहर सिंह, रामनारायण काके, बनी सिंह बघेल, राणाप्रताप सिसोदिया, अनुज उपाध्याय, साकेत कुमार राहुल, शंकरलाल कुशवाहा, सचिन अंबेडकर, कालीचरन, योगेश शर्मा, अशोक गोला, महेश चन्द्र यादव, पिंटू जोगिया, अरुण शर्मा, चिराग वार्ष्णेय, अकील कुरैशी, पंकज यादव, ललित कुमार, सतेंद्र यादव, हाजी नवाब हसन, पूरन सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार, योगेन्द्र भारती, डॉ. लतीफ़ खान और डॉ. मुबारक अली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि समाजवादी पार्टी मान्यवर कांशीराम जी के बहुजन मिशन को आगे बढ़ाते हुए भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ़ संघर्ष जारी रखेगी।