
हाथरस (मुरसान) 08 अक्टूबर । कस्बा मुरसान के एक विद्यालय में पढने वाले छात्र के साथ दो गांव के चार युवकों ने मारपीट की है। नरेंद्र निवासी जवार थाना इगलास अलीगढ़ का कहना है कि वह कस्बा मुरसान में एक विद्यालय में 11वीं का छात्र है, तीन दिन पूर्व में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी, उस समय यह मौजूद था, उसने युवक को पिटता हुआ देख लिया था। युवक का कहना है कि इसी को लेकर दो गांव के चार लोग उससे द्वेष भावना मानते हैं। बुधवार की दोपहर को वह स्कूली से अपने गांव जवार साइकिल से जा रहा था। गांव टिमरली रेलवे फाटक के पास उसे बुलेट पर सवार चार युवकों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। युवक का कहना है कि आरोपी जाते समय जान से मार धमकी देकर गए हैं आरोपियों के पास अवैध तमंचा भी लगा हुआ था।










