
हाथरस 08 अक्टूबर । जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय से इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सहायक अध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर काफी शिक्षक बीएसए से मिले। यहां पर बताया कि मानवेंद्र सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने इस प्रकरण पर माननीय न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, बताया जा रहा है कि न्यायालय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 6 सप्ताह में न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। इसे लेकर शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर मानवेंद्र, अर्जुन सिंह, गगन राज, विनव चौधरी, हरेंद्र चौधरी, हरेंद्र प्रताप, देवेश, अर्चना चाहर, ज्योति कुमारी, ऋतुराज आदि लोग मौजूद रहे।











